NOK JHOK ( नोक झोक) SONG LYRICS
नोक झोक ये गाना छापाक मूव्ही का है.
ये गाना सिद्धार्थ महादेवनने गाया है.
इस गाने के लिरिकस् गुलजार ने लिखे है.
म्युझिक कम्पोझर शंकर एहसान लॉय है.
स्टारकास्ट दिपीका पादुकोण, विक्रांत मासे है.
लेबल झी म्युझिक.
गाना: नोक झोक
फिल्म: छपाक
गायक: सिद्धार्थ महादेवन
गीतकार: गुलज़ार
संगीतकार: शंकर-एहसान-लॉय
बात बात पे कह देते हैं नोक झोकबस निक झोक, बस नोक झोकबात बात पे कह देते हैं नोक झोक
बस निक झोक, बस नोक झोक
हम्म.. पल पल चोंचे मारते रहना
चुभती है पर हंसते रहना
तागों में कोई गिरह नहीं
पर बातों में फंसते रहना
नोक झोक, बस नोक झोक
बस नोक झोक, बस नोक झोक
बस नोक झोक, बस नोक झोक
बस नोक झोक, बस नोक झोक
कितना कुछ तो कह लेते हैं
लेकिन कुछ भी सुना नहीं है
बोलती ही रहती है आँखें
कहना है जो कहा नहीं है
कहा नहीं है..
सीधे सीधे रास्ते
रूठे रूठे लगते हैं
कहना है जो कहा नहीं है
कहा नहीं है..
नोक झोक, बस नोक झोक
बस नोक झोक, बस नोक झोक
बस नोक झोक, बस नोक झोक
बस नोक झोक, बस नोक झोक
एक ही दर्द की छाँव तले
कौन थे वो जो गले मिले
उनमें कोई अजनबी था क्या
साथ साथ जो साथ चले
कितना कुछ तो कह ही दिया है
काफी कुछ अब सुन भी लिया है
बोलने दो अब आँखों को आगे
बाकी है कुछ
बाकी है कुछ कहा नहीं है
कहा नहीं है
रूठे रूठे रास्ते
नए नए से लगते हैं
बाकी है कुछ
बाकि है कुछ कहा नहीं है
कहा नहीं है
कहा नहीं है
बोलने दो आँखों को आगे
बाकी है कुछ कहा नहीं है
कहा नहीं है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any Spam link in the comment box.