Friday, 20 December 2019

Ja Ja Ja ( जा जा जा ) song lyrics

                 

        Ja Ja Ja  ( जा जा जा ) song lyrics


Ja Ja Ja  ( जा जा जा ) song lyrics Gajendra Verma
 Ja ja ja



जा जा जा लिरिकस्  ये गजेंद्र वर्मा का गाना है ! गजेंद्र वर्मा का ये गाणा उनकी अल्बम का है ! लीरिकस् गजेंद्र वर्मा  इनके है ! मुसीक कंपोस गजेंद्र वर्मा ने किया है  ! मुसिक लेबल व्हर्चूअल प्लॅनेट मुसीक कंपनी !




गाना: जा जा जा
गायक: गजेन्द्र वर्मा
गीतकार: गजेन्द्र वर्मा
संगीतकार: गजेन्द्र वर्मा



चाहेगी जब मिलने को आएगी
चाहेगी जब पास बुलायेगी
कभी मैं कौन हो जाऊँगा
कभी फिर प्यार जतायेगी
ऐसे एहसान गिना के
बात कर मुँह को बना के
अच्छा भला था मैं अकेला
ग़लती की दिल को लगा के
हो अब तेरे ज़ालिम सारे इरादे समझ चुका
ओ जितना भी झेल सका मैं उतना झेल चुका

जा जा जा मुझे ना दिखा
ये इश्क़ तेरा ये प्यार तेरा

जा जा जा मैं नहीं करना
ये इश्क़ तेरा ये प्यार तेरा

ओ ओ ओ
ओ करती थी मीठी मीठी बातें
फ़ोन पर सारी सारी रातें
ओ कहती थी याद है आयी
फिर भी तुम मिलने नी आते

हो अब कैसे पल्टी खायी
कभी ना मेरी याद है आयी
जब भी तेरा फ़ोन लगाया
लाइन सभी व्यस्त है आयी

ओ अब ज़ालिम सारे इरादे समझ चुका
ओ जितना भी झेल सका मैं अब तो झेल चुका

जा जा जा मुझे ना दिखा
ये इश्क़ तेरा ये प्यार तेरा

जा जा जा मैं नहीं करना
ये इश्क़ तेरा ये प्यार तेरा

दिल टूट गया अब
मैं रूठ गया अब
जो प्यार था तुमसे
वो छूट गया अब

दिल टूट गया अब
मैं रूठ गया अब
जो प्यार था तुमसे
वो छूट गया अब

दिल टूट गया अब
मैं रूठ गया अब
जो प्यार था तुमसे
वो छूट गया अब

जा जा जा मुझे ना दिखा
ये इश्क़ तेरा ये प्यार तेरा

जा जा जा मैं नहीं करना
ये इश्क़ तेरा ये प्यार तेरा

जा जा जा मुझे ना दिखा
ये इश्क़ तेरा ये प्यार तेरा

जा जा जा मुझे ना दिखा
ये इश्क़ तेरा ये प्यार तेरा..

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any Spam link in the comment box.

Letest new song lyrics bollywood movies and albums.

मेरे अंगने में Mere Angne Mein – Neha Kakkar

मेरे अंगने में Mere Angne Mein – Neha Kakkar  Mere Angne Mein मेरे अंगाने मे ये गाना अल्बम साँग का है . ये गाना नेहा कक्...

Chandigarh Main ( चंदिगढ में ) song lyrics