SHAYAD ( शायद ) - LOVE AAJ KAL
SHAYAD |
शायद ये गाना लव आज कल है . शायद ये
अरिजीत सिंह ने इसे गाया है . लिरिकस् इरशाद कामिल के है . मूजिक कम्पोजर प्रीतम है . स्टारकास्ट कार्तिक आर्यन , सारा आली खान है . मूजिक लेबल सोनी म्युझिक इंडिया है .
गाना: शायद
फिल्म: लव आज कल
गायक: अरिजीत सिंह
गीतकार: इरशाद कामिल
संगीतकार: प्रीतम
SHAYAD ( शायद ) SONG LYRICS IN HINDI
शायद कभी ना कह सकूँ मैं तुमको
कहे बिना समझ लो तुम शायद
शायद मेरे ख्याल में तुम एक दिन
मिलो मुझे कहीं पे गुम शायद
जो तुम ना हो रहेंगे हम नहीं
जो तुम ना हो रहेंगे हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज्यादा
तुमसे कम नहीं
जो तुम ना हो तो हम भी हम नहीं
जो तुम ना हो तो हम भी हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज्यादा
तुमसे कम नहीं
आँखों को ख्वाब देना
खुद ही सवाल करके
हिन्दी ट्रैक्स डॉट इन
खुद ही जवाब देना तेरी तरफ से
बिन काम काम करना जाना कहीं हो चाहे
हर बार ही गुज़रना तेरी तरफ से
ये कोशिशें तो होंगी कम नहीं
ये कोशिशें तो होंगी कम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज्यादा
तुमसे कम नहीं
जो तुम ना हो रहेंगे हम नहीं
जो तुम ना हो तो हम भी हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज्यादा
तुमसे कम नहीं
जो तुम ना हो
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any Spam link in the comment box.