तुम ही आना (Tum Hi Aana)
Tum hi Aana |
तुम ही आना ये गाना मार्जावा मूव्ही का जूबिन नौटीयाल ने गाया है. ये गाना कुनाल वर्मा ने लिखा है और कंपोजर पायल देव है. स्टारकास्ट रितेश देशमुख, सिध्दार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारीया. मुसिक लेबल टी-सीरिज
------------------------------------------
Lyrics
तेरे जाने का ग़म
और ना आने का ग़म
फिर ज़माने का ग़म क्या करें?
राह देखे नज़र,
रात भर जाग कर
पर तेरी तो ख़बर ना मिले
बहुत आई-गई यादें,
मगर इस बार तुम ही आना
इरादे फिर से जाने के नहीं लाना,
तुम ही आना
मेरी देहलीज़ से होकर बहारें जब गुज़रती हैं
यहाँ क्या धुप,
क्या सावन,
हवाएँ भी बरसती हैं
हमें पूछो क्या होता है,
"बिना दिल के जिए जाना"
बहुत आई-गई यादें,
मगर इस बार तुम ही आना
कोई तो राह वो होगी,
जो मेरे घर को आती है
करो पीछा सदाओं का,
सुनो, क्या कहना चाहती है?
तुम आओगे मुझे मिलने,
ख़बर ये भी तुम ही लाना
बहुत आई-गई यादें,
मगर इस बार तुम ही आना
मर्जावा.........मर्जावा.........
---------------------------------------------
Singer - jubin Nautiyal
Lyrics - Kunal Varma
Music - Payal Dev
Music label - T-Series
Movie - Marjaavaan
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any Spam link in the comment box.