Saturday, 14 December 2019

तुम ही आना (Tum Hi Aana) song lyrics

            

       तुम ही आना (Tum Hi Aana)


           
तुम ही आना (Tum Hi Aana)
Tum hi Aana


तुम ही आना ये गाना मार्जावा मूव्ही का जूबिन नौटीयाल ने गाया है. ये गाना कुनाल वर्मा ने लिखा है और कंपोजर पायल देव है. स्टारकास्ट रितेश देशमुख, सिध्दार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारीया. मुसिक लेबल टी-सीरिज 



------------------------------------------

Lyrics


तेरे जाने का ग़म
और ना आने का ग़म
फिर ज़माने का ग़म क्या करें?
राह देखे नज़र,
रात भर जाग कर
पर तेरी तो ख़बर ना मिले
बहुत आई-गई यादें,
मगर इस बार तुम ही आना
इरादे फिर से जाने के नहीं लाना,
तुम ही आना
मेरी देहलीज़ से होकर बहारें जब गुज़रती हैं
यहाँ क्या धुप,
क्या सावन,
हवाएँ भी बरसती हैं
हमें पूछो क्या होता है,
"बिना दिल के जिए जाना"
बहुत आई-गई यादें,
मगर इस बार तुम ही आना
कोई तो राह वो होगी,
जो मेरे घर को आती है
करो पीछा सदाओं का,
सुनो, क्या कहना चाहती है?
तुम आओगे मुझे मिलने,
ख़बर ये भी तुम ही लाना
बहुत आई-गई यादें,
मगर इस बार तुम ही आना
मर्जावा.........मर्जावा.........

              ---------------------------------------------
     


Singer - jubin Nautiyal
Lyrics  - Kunal Varma
Music -  Payal Dev
Music label - T-Series
Movie - Marjaavaan

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any Spam link in the comment box.

Letest new song lyrics bollywood movies and albums.

मेरे अंगने में Mere Angne Mein – Neha Kakkar

मेरे अंगने में Mere Angne Mein – Neha Kakkar  Mere Angne Mein मेरे अंगाने मे ये गाना अल्बम साँग का है . ये गाना नेहा कक्...

Chandigarh Main ( चंदिगढ में ) song lyrics