MERI BAARI ( मेरी बारी ) song lyrics
MERI BAARI |
मेरी बारी ये गाना मिलिंद गाबा ने गाया है .
मेरी बारी ये गाना उनकी ही अल्बम का है .
इस गाने के लिरिकस् मिलिंद गाबा के है .
मुसीक कम्पोसर मुसीक एम जी लेबल टी-
सिरीज है .
गाना: मेरी बारीगायक: मिलिंद गाबा
गीतकार: मिलिंद गाबा
संगीतकार: म्यूजिक एमजी
-------------------------------------------------------------------
तो ये मैं जो भी सुनाने जा रहा हूँ
ये 2014 में लिखा था जब 4 मेन
डाऊन रिलीज हुआ था
तब बहुत सारी फ्रस्टेशन थी, बहुत अन्सिसिटी थी
बट सुनने वाले लोग नहीं थे
अब सुनने वाले लोग है और ये चीज़ बेसिकली उनके लिए है
जिनको लगता है कि उनका टाइम नहीं आ रहा है
वो मेहनत करि जा रहे है, टाइम आएगा, टाइम कहाँ जाएगा
इंशाल्लाह आएगा मेरा आया तो आपका भी आएगा सुनिए
मत्था खराब कभी-कभी होता है
दिल साला छोटा कभी-कभी रोता है
आँखें है भरी उम्मीदों से आज भी
बटांगे साली बड़ी बड़ी बेड साला छोटा है
नींदें गायब पता नहीं कब से
स्ट्रगल कब तक पूछूं में रब्ब से
लाखों की भीड़ को मैं चीर गया हूँ चोप्पर से स्टेज पे
ये सपने देख रहा तब से
भेजे को अपने मैं चील रखता हूँ
मैं अदमरा नहीं पूरा किल करता हूँ
लोग भले ही बोले बेटे फेसबुक पे आके
मैं तो काम से फाड़ने का स्किल रखता हूँ
अपने म्युझिक का पब्लिक को ओवरलोड दूंगा
गाने वाने कर मैं एक्स्प्लोर दूंगा
सड़ने वाले की कब्रें मैं खुद खोद दूंगा
बेटे मेरी बारी आन दे मैं
बेटे मेरी बारी आन दे मैं
बेटे मेरी बारी आन दे
पर पता नहीं साला सब स्लो-स्लो क्यों हो रहा है
मेरी बारी ऊपर वाला क्यों सो रहा है
निराश नहीं ठीक है टाईम पे मिलेगा सब कुछ
वरना एक एक जलने वाला दिखता मुझे के रो रहा है
सो रहा है, वो सो रहा है
विकिपीडिया मेरा अभी तक कोरा है
एक चान्स एक स्टेज एक बड़ा हिट दे
एनर्जी का ज्वालामुखी फटणे को हो रहा है
एनर्जी का ज्वालामुखी फटणे को हो रहा है
बिलकुल ऐसे सड़ने वालों को रुलाऊंगा
बादलों की तरह मैं छा जाऊंगा
किस्मत तो चमकेगी दुनिया गायेगी मेरे गाने
और बेटे में ताली बजाऊंगा
मुसीक का पब्लिक को ओवरलोड दूंगा
गाने वाने कर मैं एक्स्प्लोर दूंगा
सड़ने वाले की कब्रें मैं खुद खोद दूंगा
बेटे मेरी बारी आन दे
मेरी बारी आन दे
ओवरनाईट नहीं हसल वाले हम स्टार है
मुसिक के बिना हम बेकार है
ना कोई बातचीत बड़ी-बड़ी कंपनियों से
ना मेरे दोस्त बड़े-बड़े कलाकार है
अपनी मेहनत पे आज भी हूँ प्राउड मैं
जुबां से शांत काम से हूँ लाउड मैं
कल बड़ा आर्टिस्ट जेबे भरी होंगी पैसो से
तो क्या हुआ अगर आज हूँ क्रौड में
एक-एक की चाटूँ ऐसा मेरा रूप नई
मोटिवेत करने वाला कोई ट्राउप नई
मेरे कानों में है रफ़ी साहब कोई स्कूप नई
अकेला ही मचाऊंगा मेरा कोई ग्रुप नई
भाइयों के हाथों में टैटू दिखाऊंगा
लड़कियों में मतलब तबाही मचाऊंगा
मेरा नाम चिखेंगी मैं और चिखवाऊंगा
बॉब बिल्डर नई फिर भी करके दिखाऊंगा
म्यूजिक का पब्लिक को ओवरलोड दूंगा
गाने वाने कर मैं एक्स्प्लोर दूंगा
सड़ने वाले की कब्रें मैं खुद खोद दूंगा
बेटे मेरी बारी आन दे मैं
मेरी बारी तो आ गई
आय विश एवरीबडी हू इस स्ट्रगल हार्ड, हु इस हसलिंग हार्ड
अपनी फॅमिली के लिए, अपने लिए उनकी बारी जल्दी आये
डोन्ट स्टॉप चेसिंग यूर ड्रीम
-------------------------------------------------------------------
MERI BAARI VEDIO SONG FROM YOUTUBE
-------------------------------------------------------------------
More letest song lyrics link >
MUQABLA ( मुकाबला ) song lyrics
CANDIGARH MAIN ( चंडीगढ में ) SONG LYRICS
Ja Ja Ja ( जा जा जा ) song lyrics
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any Spam link in the comment box.